Usha Chilukuri ने दिया ऐसा भाषण, ट्रंप तो छोड़िए खड़े हो गए स्टेडियम के लाखों लोग

ram

रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी ने ऐसा जबरदस्त भाषण दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। रिपब्लिकन के मेंबर्स ने आकर दुनिया को बताया कि वो किस लिए समर्थन मांग रहे हैं। इसी दौरान वहां उषा पहुंची तो उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। कहा कि ये इसी देश की नियती थी कि जेडी वेंस से उनकी मुलाकात होती है। उन्होंने कहा कि मेरी जेडी से मुलाकात लॉ स्कूल में हुई। जब वो ओहियो से निकलकर येल आए। हम पहले दोस्त थे। मेरा मतलब है कि कौन नहीं जेडी को दोस्त बनाना चाहेगा। वो तब और अब भी मेरे लिए दिलचस्प इंसान हैं।

एक वर्किंग क्लास आदमी जिसने अपने बचपन के ट्रामा को झेला हो। एक टफ मरीन जिसने इराक में लड़ाई लड़ी हो। पर किसी को पता नहीं जब वो घर पर होते हैं डॉग के साथ खेलते हैं। बेब फिल्म देखते हैं। मैं सबसे दृश्ढ़ निश्चयी व्यक्ति को जानती हूं उसकी सबसे बड़ी महत्वकांक्षा थी। कि वो एक पति और पिता बने। और एक ऐसा परिवार बनाए जिसका सपना उसने बचपन से देखा है। मेरा बैकग्राउंड जेडी से काफी अलग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *