अमेरिका ने ईरानी तेल का परिवहन करने के लिए भारतीय नागरिक और दो भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया

ram

अमेरिका ने ईरान के तेल का परिवहन करने और ईरान के ‘‘छाया बेड़े’’ के तौर पर काम करने के आरोप में संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय नागरिक और भारत की दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि जुगविंदर सिंह बरार कई पोतपरिवहन कंपनियों के मालिक हैं और उनके पास लगभग 30 जहाजों का बेड़ा है, जिनमें से कई ईरान के ‘‘छाया बेड़े’’ के हिस्से के रूप में काम करते हैं।बरार का यूएई में व्यवसाय है इसके अलावा वह भारत स्थित पोत परिवहन कंपनी ‘ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी ‘बी एंड पी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक हैं या उनका नियंत्रण भी उनके पास है।वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने बरार और भारत-आधारित दो कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है। ओएफएसी ने कहा कि बरार के जहाज इराक, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की खाड़ी के जलक्षेत्र में ईरानी पेट्रोलियम के जहाज-से-जहाज (एसटीएस) स्थानांतरण में लिप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *