नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई की अदालत में सोमवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक वकील ने उन पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए वकील को काबू में कर लिया और उसे कोर्ट रूम से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। अदालत में मौजूद एक अन्य वकील के मुताबिक, आरोपी वकील को बाहर ले जाते समय वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था— “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” इस अप्रत्याशित घटना के बाद कोर्ट रूम में कुछ समय के लिए कार्यवाही रोक दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर में सतर्कता बढ़ा दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वकील का उद्देश्य क्या था और उसने किस वजह से यह हरकत की।
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में हंगामा: CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, आरोपी वकील बोला— “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”
ram