कोटा। जिला कोष कार्यालय ने पेंशनर्स को अपने आधार और पेन को लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। पेंशनर्स पेंशन पोर्टल पर लॉगिन विकल्प में पेन एवं आधार कार्ड नम्बर स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। जिसका आयकर पेन सक्रिय नहीं है, आधार से लिंक नही है तो ऐसे प्रकरणो में स्त्रोत पर आयकर की कटौती 20 प्रतिशत की दर से काटा जाएगा।
कोषाधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स अपने आधार और पेन को लिंक कराए तथा पेन को आयकर विभाग से सक्रिय भी करवाएं जिससे आयकर की कटौती निर्धारित स्लेब के आधार से की जाए।
पेंशनर्स पेन और आधार कार्ड अपडेट कराएं
ram