झालावाड़। परिवहन विभाग द्वारा आमजन को सुविधाजनक, पारदर्शी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वाहन रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिकांश सेवाएं अब वाहन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वाहन स्वामी का सही और सक्रिय मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट हो।
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि वर्तमान में बहुत से वाहन स्वामियों का मोबाइल नंबर पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है या पुराना नंबर दर्ज है, जिससे उन्हें ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है। इसलिए सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि वे तुरंत अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें। मोबाइल नंबर अपडेट करने से वाहन संबंधित समस्त सेवाओं की स्थिति की जानकारी सीधे एसएमएस अथवा वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।
स्वयं इस प्रकार करें मोबाइल नंबर अपडेट
वाहन स्वामी अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया के जरिए बहुत ही सरलता से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए किसी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड की प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूरा करने से मोबाइल नंबर सुरक्षित रूप से अपडेट हो जाएगा।
अपना नंबर अपडेट करने के लिए वाहन सिटीजन सर्विस https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice वेबसाइट पर जाएं। वाहन नंबर डालकर अपडेट मोबाईल नंबर का ऑपशन चुने। चैसिस नंबर के 5 डिजिट डालकर, आधार कार्ड नंबर डाले। तत्पश्चात ओटीपी डालकर वेलिडेट करें। वाहन नंबर और आवश्यक विवरण भरें। मोबाईल नंबर डालकर अपडेट पर क्लिक करें ।
कार्यालय मे भी करवा सकते है मोबाईल नंबर अपडेट
यदि मोबाईल नंबर अपडेट की प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है तो वाहन स्वामी परिवहन कार्यालय मे भी संबंधित शाखा में आरसी प्रस्तुत कर मोबाईल नंबर अपडेट करवा सकते है। सभी नागरिक जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को वाहन पोर्टल पर अपडेट करें और सुविधाजनक व ऑनलाईन सेवाओं का लाभ उठाएं।
वाहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट करें और आरटीओ संबंधित ऑनलाईन सुविधाए प्राप्त करें
ram


