गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक व्यक्ति को कवि नगर में किराए के मकान से कथित तौर पर फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एडीजी कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश ने बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कर हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। वह कविनगर में किराए का मकान लेकर अवैध वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था। वह खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पोल्विया, लोदोनिया जैसे देशों का काउंसलर/राजदूत बताता था और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों में घूमता था। डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां भी मिली है। एडीजी कानून व्यवस्था ने आगे बताया कि माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट मिले है। विदेश मंत्रालय की मुहर लगे जाली दस्तावेज है। दो जाली पैन कार्ड। विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें। 2 जाली प्रेस कार्ड। 44,70,000 रुपये नकद। कई देशों की विदेशी मुद्रा। कई कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी ने अपनी गाड़ियों पर राजनयिक नंबर प्लेटें लगाई थीं और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति समेत कई प्रमुख हस्तियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी।
यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का किया भंडाफोड़, छापा पड़ा तो खुले कई राज
ram