जोधपुर। भगवान परशुराम पंडित परिषद के तत्वावधान में अखिल भारतीय पंडित परिषद की बैठक बोरानाडा में 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी पंडित हरिप्रसाद गौड़ बोरानाडा ने बताया कि भगवान परशुराम पंडित राष्ट्रीय परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय सनातन धर्म, ज्यौतिष महासम्मेलन सम्मेलन, पंचाग पूजन समान समारोह के पोस्टर का विमोचन जोधपुर के लोकप्रिय सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका एवं भाजपा देहात जिला मंत्री मंजु गौड़, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरता राम देवासी, भाजपा देहात जिला मंत्री पुखराज गौड़, हितेश गौड़, सोनिया गौड़,चेतन सिंह सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
पंडित परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत घोषित करने, संत महात्माओ द्वारा सनातन संस्कृति पर चर्चा,सनातन धर्म के 16 संस्कारों का महत्व, ज्योतिषाचार्यओ द्वारा ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर व्याख्यान सहित इस परिषद के मुख्य चर्चा के मुख्य विषय होंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राष्ट्रीय पंडित परिषद के पोस्टर का विमोचन किया
ram