केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

ram

जैसलमेर। केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जल जीवन मिशन कार्यो का अवलोकन किया। जलशक्ति राज्यमंत्री ने फतेहगढ़ पंचायत समिति के ग्राम कोडियासर में जल जीवन मिशन के तहत हुए घर-घर जल कनेक्शन के कार्य का लाभार्थी लाभुराम, लीलाराम, चेतनाराम, करणाराम के घर जाकर नल कनेक्शन में हो रहे पेयजल सप्लाई के कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान इनके घरों में नल से पीने के पानी की सप्लाई हो रही थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने घर-घर नल कनेक्शन योजना के तहत लोगों को घर तक पीने के पानी की सुविधा दी है, उससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने लाभार्थियों से पीने के पानी की घर तक मिली सुविधा का फीडबैक लिया तो उन्होंने बताया कि वर्षो बाद उनके घर तक पानी आने की मुराद पूरी हुई है।

इसके पश्चात राज्यमंत्री चौधरी ने डाबला ग्राम पंचायत में राजीविका के तहत संचालित सीएफएल का निरीक्षण किया एवं वहां पर स्वयं सहायता समूह द्वारा करवाए जा रहे हैंडीक्राफ्ट के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला सहायता समूहों का होसला अफजाई किया एवं इस कार्य से उनको मिल रहे रोजगार के बारे में भी फीडबैक लिया। महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर मिले है एवं वे इसके माध्यम से आर्थिक रुप से सम्बल भी हो रही है।

उन्होंने सीएलएफ से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादकों जैसे बाजरे के बिस्कूट, गाय का शुद्व देशी घी, जैविक बाजरा, ऑर्गेंिनंग गुलाल और हस्तशिल्प सजावटी सामान की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने समूहों द्वारा बनाए गये उत्पादों की सराहना की। जिला प्रबंधक, सीमी प्रियदर्शनी द्वारा उड़ान सीएलएफ के अन्तर्गत आने वाले समूहों और ग्राम संगठनों के बारे में तथा जिला प्रबंधक, आजीविका अशोक पालीवाल ने समूहों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

राज्यमंत्री के साथ जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदूू, राजीविका के प्रबंधक हेमाराम जरवल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *