सवाई माधोपुर। केंद्रीय पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रणथंभौर के मध्य रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की और देश एंव प्रदेश की खुशाहाली की मनोकामना की। इस अवसर पर रणथंभौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर ,कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौके पर मौजूद रही। विगत दिनों से लगातार रणथंभोर दुर्ग तथा त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में हो रहे टाइगर मूवमेंट व रणथंभौर टाईगर रिजर्व में घटित हुई घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कलेक्टर, एसपी तथा मुख्य वन संरक्षक से जानकारी ली और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारी को भी मौके पर ही बुलाया। उन्होंने रणथंभोर दुर्ग में भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं को गहनता से जांचा व परखा। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां-जहां से दुर्ग की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं तथा वन्यजीवों की आवाजाही का कारण बनी हुई है उन दीवारों के दुरुस्तीकरण का तखमीना तैयार कर तुरंत प्रभाव से भिजवाया जाए। विभाग द्वारा इसके लिए स्पेशल राशि स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द इन्हें दुरुस्त करवाया जा सकेगा। ताकि आम जनता को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना उठाना पड़े। रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना करने के पश्चात मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भी भ्रमण किया। जहां उन्होंने स्वच्छंद रूप से विचरण करते हुए टाइगर को निहारा और उनकी तस्वीरे भी अपने कैमरे में कैद की। इस दौरान उनके परिवारजन भी मौजूद रहे। नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री शेखावत ने मुख्य वन संरक्षक तथा उपवन संरक्षक से वार्ता की। साथ ही निर्देशित किया कि आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाए, ताकि ना ही वन्य जीवों को किसी तरह की कोई परेशानी हो और आमजन पूरी तरह से सुरक्षित रहे। नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान टाइगर की अठखेलियो ने मंत्री शेखावत व परिवारजन को खासा रोमांचित किया।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने त्रिनेत्र गणेश जी की पूजा अर्चना कर देखी बाघों की अठखेलिया
ram


