जमवारामगढ़। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जमवारामगढ़ पहुंचे। जमवारामगढ़ से शेखावत ने भानपुर कला के पास स्थित एक निजी रिसोर्ट अनंता रिसोर्ट में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत की। चूंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का यह एक निजी दौरा था। इस कारण कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री के दौरे की शायद भनक नहीं थ। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के तहत, जब तक शेखावत अनंता रिसोर्ट में कार्यक्रम में शामिल रहे तब तक जमवारामगढ़ थाना प्रभारी रामपाल शर्मा मय पुलिस जाब्ते के साथ केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत निजी दौरे पर पहुंचे भानपुर कला गांव, शादी समारोह में शिरकत की
ram


