केंद्र मंत्री भूपेंद्र यादव ने सरिस्का कोर एरिया से विस्थापितो को किये पट्टे वितरित

ram

तिजारा। तिजारा सरिस्का कोर एरिया से विस्थापित रुंध तिजारा में केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेंद्र यादव के मुख्य अतिथि एवं राजस्थान सरकार में वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में पहले वृक्षारोपण कर पट्टे वितरित किए । काफी समय से पट्टे की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन केन्द्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव की पहल से यह कार्य सम्पन्न हुआ। केन्द्रीय मंत्री ने मुलभुत सुविधा के तहत विधालय खुलवाने एवं पाच कमरे बनवाने की घोषणा की। संजय शर्मा ने विस्थापित हुए गांव वासियों की सभी समस्या को शिघ्रता से हल करने का आश्वासन दिया।इनको प्रशासन द्वारा बिजली-पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं और रोड भी बनाए जा रहे हैं। पट्टे पाकर विस्थापितों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक ज्यैष्ठा मैत्रयी, संदीप दायमा, डीएभओ अभिमन्यु सिंह, उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार कृष्ण कुमार,नप आयुक्त मनीषा यादव, संदीप दायमा, प्रधान जयप्रकाश यादव, जस्सू महाराज, देशपाल यादव, बने सिंह भिदुडी, कपिल गुप्ता, बुद्धन गुर्जर,तेजपाल नागर, अनिल बंसल, पुरुषोत्तम सैनी, सुरेश गुप्ता, महीपाल दायमा, विक्रम सिंह गुर्जर, कंवर सिंह चौधरी, विश्राम भिदुडी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *