जयपुर। नीमराणा स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी कैम्पस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन केंद्रीय मंत्री, भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यादव ने इस अवसर पर आज के समय में महत्वपूर्ण विषय – पर्यावरण – पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवित (लिविंग) और जीवित प्राणी (लिविंग बींग) का सहअस्तित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। तभी हम आने वाले समय में अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सक्षम हो पाएंगे। यादव ने यह भी कहा कि भारत विश्व में पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने वाला देश है, न कि समस्या का हिस्सा।

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां
ram


