केंद्रीय पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री नें 9.36 करोड़ के 154 कार्यों का किया उद्घाटन

ram

खैरथल। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को खैरथल-तिजारा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मुंडावर पंचायत समिति कि 44 ग्राम पंचायत में 9.36 करोड़ के 154 विकास कार्यों तथा उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्ण नगर मुंडावर का उद्घाटन किया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने सर्वप्रथम मुंडावर पंचायत समिति पहुंचकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर पंचायत समिति प्रांगण में अमर जवान शहीद स्मारक का विधिवत्त रूप से उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत समिति एवं विधायक कोष के माध्यम से 44 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स, ओपन जिम, सिंगल फेस बोरिंग, गंदे पानी की निकासी, श्मशान की चारदीवारी सहित कई अन्य कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पंचायत भवन को मल्टीपरपज सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को विभिन्न सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सके। उन्होंने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए गांवों में पानी की निकासी एवं कचरा निस्तारण की दिशा में ठोस कदम उठाने की घोषणा की। जिले में वेस्ट मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाएगा ताकि सूखे और गीले कचरे का उचित निस्तारण हो सके। अपने उद्बोधन में भूपेंद्र यादव ने ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके उपयोग को बंद करने की अपील की। उन्होंने घरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने पर जोर दिया।

युवा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मंत्री ने चिरूनी गांव में एक खेल स्टेडियम बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए ‘सांसद खेल उत्सव’ की शुरुआत की गई है, जिसमें लगभग 20,000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने युवाओं को ‘हिट भी रहें, फिट भी रहें’ का संदेश दिया।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया और ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें ग्रामीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं और आने वाले समय में और अधिक योजनाएं लागू की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *