केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने संसद सुविधा केंद्र भिवाड़ी पर की जनसुनवाई

ram

-केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल तक हो पहुंच : केंद्रीय वन मंत्री

-अधिकारी निर्भय होकर आमजन के लिए करें कार्य

जयपुर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यादव ने खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराना इन्वेस्टमेंट रीजन (केबीएनआईआर) इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, फूड पार्क तिजारा, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, सीईटीपी अपग्रेडेशन एवं 34 एमएलडी एसटीपी आदि महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि केबीआईएनआर प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर लगभग 40 हजार करोड रुपए का निवेश संभावित है। केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी में जल प्रदूषण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ पहुँचा आमजन को राहत प्रदान करें।

यादव ने निर्देश दिए कि बाबा मोहन राम स्थित 100 हेक्टेयर भूमि पर 50-50 हेक्टेयर के दो स्लॉट बाबा मोहन राम ए और बाबा मोहन राम बी को ब्लॉक में वर्गीकृत करते हुए भिवाड़ी स्थित सोसाइटी, एनजीओ संस्थाओं, ग्राम, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि को आवंटित कर वृहत् स्तर पर वृक्षारोपण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण कर मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कहरानी में भी सघन वृक्षारोपण कर बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने जन सहभागिता द्वारा भिवाड़ी स्थित सोसायटी पार्क के रखरखाव एवं विकास के लिए सीईओ बीड़ा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय वन मंत्री ने भिवाड़ी क्षेत्र में बन रहे खेल स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार करने के लिए एक्सटेंशन कर पुनः प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए, साथ ही ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। टेक्नोलॉजी सेंटर में चलाए जा रहे कोर्सेज का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपलों की बैठक आयोजित कर जागरूक करने के निर्देश दिए जिससे स्थानीय युवाओं में स्किल डेवलपमेंट कर रोजगार दिलाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को मटिला चौकी को थाने में क्रमोन्नयन किए जाने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। यादव ने भारत नेट, पीएम वाणी, पीएम कौशल विकास योजना की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओं की वास्तविक प्रगति प्रयास पोर्टल पर सिंक्रोनाइज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना की तरफ विशेष ध्यान देते हुए योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।

इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की अध्यक्षता में सांसद सुविधा केंद्र में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान लगभग 80 परिवादियों ने अपनी समस्या बताई जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी की समस्या सुन समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला, सम्बंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *