यूनिसेफ प्रतिनिधि ने ली उप स्वास्थ्य केन्द्र कार्मिकों की बैठक

ram

आंधी। उपखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चावंडिया में शनिवार को पीएचसी प्रभारी डॉ बनवारी लाल मीणा एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि कमल सिंह द्वारा सेक्टर चावंडिया के अधीन आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र बूज, दौलतपुरा एवं रामपुरावास में कार्यरत कार्मिकों की बैठक आयोजित की गई। यूनिसेफ प्रतिनिधि ने बताया कि जयपुर जिले सहित पूरे राजस्थान में जीरो डोज इंप्लीमेंटेशन प्लान के तहत प्रत्येक उपस्वास्थ्य केंद्र का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करवाया जा रहा है। उपकेंद्र स्तर पर बने प्लान को पीएचसी लेवल पर एकजई कर खंड स्तर पर भेजा जाएगा। जिसके उपरांत जिले के अधिकारियों द्वारा सत्यापन कर क्रियान्वित किया जाएगा। ताकि कोई भी शिशु एवं महिला टीकाकरण से वंचित न हो सके। इसका सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर पीएचसी चावंडिया डीईओ रामबाबू कुम्हार, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर अशोक कुमार शर्मा, पीएचसी एएनएम मंजू बाजिया, उपस्वास्थ्य केंद्र बूज एएनएम सुशीला कुलदीप, रामपुरावास एएनएम नीरज मीणा एवं दौलतपुरा एएनएम पार्वती मीणा सहित चावंडिया सेक्टर की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *