नई दिल्ली। आजकल खराब जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से अनईवन स्किन टोन की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। अनईवन स्किन के कारण चेहरा भी डार्क नजर आता है। बेजान चेहरे पर रंगत लाने के लिए हम सबसे पहले पार्लर जाना पसंद करते हैं या फिर महंगी-महंगी क्रीम लगाने लगते हैं। जिससे स्किन चमकदार दिखें। लेकिन आप घर पर ही चमकारदार स्किन पाने के लिए आप फेस पैक बना सकते हैं।
स्किन के लिए फेस पैक बनाने की सामग्री
– चावल- पिसे हुए
– टमाटर- मैश किए हुए
– पानी – 1 कप
– शहद – 1 चम्मच