टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत बालोतरा जिले के स्कूल-पंचायतें होंगे तंबाकू मुक्त

ram

बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि संपूर्ण भारत सहित जिला बालोतरा में भी टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 चलाया जाएगा। इस महाअभियान का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को तंबाकू जैसे जहर से दूर रखना है, जिसके तहत अगले दो माह में जिले के समस्त विद्यालयों और ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करवाया जाएगा।
डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि 9 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सघन जन जागरण गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कोटपा एक्ट 2003 की समस्त धाराओं और तंबाकू नियंत्रण की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाएगा। जयपुर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सत्यनारायण धलपुरिया ने बताया कि इस अभियान का मुख्य फोकस युवाओं और बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाना है।
जागरूकता के लिए व्यापक गतिविधियाँ
अभियान की सफलता के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्काउट एंड गाइड’ के सहयोग से वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, अन्य जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस महाअभियान की विस्तृत कार्य योजना का अनुमोदन जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा करवाया जाएगा और उन्हीं के निर्देशन में 12 दिसंबर तक यह अभियान संचालित होगा।
जनप्रतिनिधियों और सोशल मीडिया का सहयोग
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान में विधायक, प्रधान, सरपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, तंबाकू विक्रेताओं, और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। वीएचएसएनसी समिति और मास समितियाँ जन-जन तक तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता लाएंगी और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित कर लोगों को सेसशन कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष जन जागरण अभियान चलेगा। इसके तहत प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर फोटो, वीडियो, रील्स व पोस्ट द्वारा तंबाकू की स्वीकार्यता के विरुद्ध माहौल तैयार किया जाएगा। बालोतरा के आईईसी व्हाट्सअप चौनल, फेसबुक एवं यू-ट्यूब चौनल पर भी व्यापक तंबाकू स्टॉपेज कंटेंट प्रसारित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *