झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप मानसून के दौरान झालावाड़ में करीब 14 लाख 43 हजार पौधे लगाए जाने है जिसके तहत जिले के पंचायत समिति अकलेरा व मनोहरथाना क्षेत्र में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सघन पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान अकलेरा व मनोहरथाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में आमजन के सहयोग से पौधारोपण किया गया।
अभियान की शुरूआत जिला कलक्टर ने पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत आमेठा से की। जहां जिला कलक्टर सहित हर वर्ग एवं उम्र के व्यक्तियों ने पौधारोपण कर ग्राम पंचायत को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों के साथ भी पौधारोपण किया एवं बच्चों को पौधों की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आग्रह किया। जिस पर ग्रामीणों सहित स्थानीय सरपंच, राजकीय विद्यालय के शिक्षकों, राजीविका में कार्यरत महिला कार्मिकों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने उनके द्वारा आगामी दिनों में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की घोषणा की।
इसके पश्चात् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रोली में जिला कलक्टर के निर्देशन में स्थानीय लोगों, बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय के मैदान में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। वहीं यहां भी जिला कलक्टर के आव्हान पर ग्रामीणों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।
जिला कलक्टर के नेतृत्व में वृहद स्तर पर अभियान के रूप में अकलेरा व मनोहरथाना क्षेत्र में किया गया पौधारोपण
ram


