श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के परिसर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मार्गदर्शन में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता की ओर से विक्रम ज्याणी ने छात्रों से कहा कि आपकी आवाज़ में ताकत है और जब वो एक दिशा में उठती है, तो बदलाव तय है। उन्होंने कहा कि नशा एक अंधेरा है और आप सभी उसकी रोशनी बनें। शिक्षा विभाग के श्री तेज प्रताप सिंह ने छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और विद्यालयों में इस अभियान की सक्रियता को सराहा। सेक्रेड हार्ट के विद्यार्थियों ने समाज को यह संदेश दिया है कि बदलाव शुरू हो चुका है। अभियान में भाग लेकर विद्यार्थियों ने दिखाया कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। पुलिस विभाग से कांस्टेबल नवीन कुमार ने युवाओं को कानूनी और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया।

नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
ram


