अलवर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर के देशनोक से रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 13.10 करोड़ की लागत से राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर कराए गए विकास कार्य एवं 4.26 करोड़ रूपए की लागत से गोविन्दगढ रेलवे स्टेशन पर कराए गए पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन किया गया है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने देश में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना में राजगढ व गोविन्दगढ रेलवे स्टेशन का चयन कर विकास कार्य कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योजना के तहत जिले में स्थित राजगढ व गोविन्दगढ स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इन विकास एवं पुनर्निमाण कार्यों से यात्रियों को आधुनिक व बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि दोनों स्टेशन पर कराए गए विकास कार्यों में स्थानीय कला व यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप राजगढ स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों का ठहराव कराने की दिशा में सकारात्मक कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आधुनिक, संकल्पवान और सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ रहा है, देश अब आतंकवाद को माकूल जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से क्षेत्र में शिक्षा और खेल को बढावा देने के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन को आधुनिक स्वरूप मिल गया है अब इसे हरा-भरा करने के लिए नगर पालिका से समन्वय कर पौधारोपण करावे। उन्होंने ईआरसीपी (रामसेतु) योजना की नई डीपीआर में राजगढ क्षेत्रा को जोडने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान है कि नागरिक अपने स्टेशनों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखे। उन्होंने कहा कि राजगढ अलवर क्षेत्र में 100 वर्ष पुरानी नगर पालिका है इसे नगर परिषद बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत कराया जाएगा।
13 करोड़ से अधिक राशि से हुआ राजगढ का विकास
मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार ने बताया कि राजगढ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 13.10 करोड़ की लागत से आधुनिक पॉर्च, सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग में विस्तार, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, नए प्लेटफार्म शेल्टिंग, दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु टॉयलेट और वाटर बूथ की सुविधा, उन्नत व बेहतर फर्नीचर की सुविधा, पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा का उपयोग, वर्षा जल संचय प्रणाली, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए इंटिगेशन बोर्ड, 12 मीटर चौडा एक्वोमीटर आदि विकास कार्य कराए गए हैं। इसी प्रकार 4.26 करोड रूपए की लागत से गोविन्दगढ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य कराए गए हैं।
तिरंगा यात्रा में की शिरकत
भारतीय सेना के सम्मान में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में राजगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बडी संख्या में आमजन ने भाग ने भाग लेकर ‘भारत माता की जय‘ और ‘वंदे मातरम‘ के लगाए। तिरंगा यात्रा राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल से प्रारंभ होकर चौपड़ बाजार, सराय बाजार, मेला का चौराहे होते रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गणेश पोल स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। वही मंत्री भूपेंद्र यादव ने पंडित भवानी सहाय चौक पर पंडित भवानी सहाय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, राजगढ-लक्ष्मणगढ विधायक मांगीलाल मीणा, पूर्व केबिनेट मंत्री हेमसिंह भडाणा, सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीणा, नगर पालिका के चेयरमैन सतीश दुहानिया, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, संजय नरुका, लक्ष्मी नारायण गुप्ता,ऋषिराज शर्मा, विष्णु शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर पूजा मित्तल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. हीरा अरोड़ा एवं सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।



