बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के मार्ग निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 10,387 केसों व राजश्री योजना में 3,312 केसों का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया गया। साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी 98 प्रतिशत से ऊपर लक्ष्य हासिल किया गया।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि बालोतरा जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर समय समय पर सुपर विजन किया जा रहा है एवं समय समय पर गेप का एनालिसिस कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्त चिकित्सा संस्थानों पर युविन एप्प के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें लाभार्थी घर बैठे टीकाकरण के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपना टीकाकरण कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में समस्त सेक्टर पर एएनएम के द्वारा युविन एप्प का उपयोग किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह के द्वारा प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट की ली जा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति सजगता के साथ आमजन में जागरूकता पैदा की जा रही है।
जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में जननी सुरक्षा योजना में 10,387 व राजश्री योजना में 3,312 केसों का हुआ भुगतान
ram