हरियालो राजस्थान के तहत हरियाली तीज पर होगा, जिले मे सघन पौधारोपण कार्यक्रम

ram

भरतपुर। मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान हरियालो राजस्थान की प्रगति एवं हरियाली तीज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। जिला कलक्टर चौधरी ने कहा कि जिले में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगभग 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने विभागवार लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाये। उन्होंने आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम झील का बाड़ा में पौधरोपण करने की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी, डीएफओ और बयाना उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियालो राजस्थान अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति करने के लिए अपनी अधीनस्थ कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक करें। उन्होंने सभी विभागों से 24 से 27 जुलाई तक ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर पौधरोपण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही विभागवार पौधारोपण स्थलों का चयन कर गड्डे करने का कार्य पूर्ण करें, नर्सरियों में सम्पर्क कर लक्ष्यानुसार पौधे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायती राज, वन, मनरेगा, राजीविका, शिक्षा, चिकित्सा, नगर निकाय सहित सभी विभागों एवं संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शहरी एवं ग्राम स्तर तक इस कार्य को गतिशील बनाएं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, ग्राम की मुख्य सड़कों, मेडबंदी, नहरों, तालाबों व सार्वजनिक स्थलों के आसपास पौधारोपण सुनिश्चित कर जिले को हरित प्रदेश में अग्रणी बनाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि महाअभियान के तहत एनजीओ, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, हर परिवार को अभियान से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जाए। जिला, उपखण्ड एवं ग्राम स्तर पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा अभियान को सामान्य से लेकर सामान्य सामाजिक कार्यकर्ता,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *