धौलपुर। वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखलाओं का आकलन और निगरानी करने हेतु प्रभावी वैक्सीन प्रबंधन (ईवीएम) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, दिल्ली की एक केंद्रीय टीम द्वारा गुरुवार को धौलपुर में जिला वैक्सीन भंडार का निरीक्षण किया और वैक्सीन की गुणवत्ता की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बताया कि यह टीम 8 मार्च तक जिले में वैक्सीन के परिवहन, भंडारण और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शिव कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय टीम ने आज जिला स्तरीय भंडार के निरीक्षण कर वैक्सीन के रखरखाव व वैक्सीन के टेम्प्रेचर आदि की मॉनिटरिंग की। टीम में शामिल हरकेश सिंह एवं राहुल मंगल ने जिला वैक्सीन के रखरखाव को पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण पाया। टीम अगले दो दिन जिले के अन्य कोल्ड चैन भंडारों का निरीक्षण करेगी, जिसमें 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा तथा 8 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरेह के कोल्ड चैन भंडारों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान यूएनएफपीए से रिपुंजय पांडे, जपाईगो से सुमित पुरी, ममता यादव, से वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर राहुल शुक्ला, सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

प्रभावी वैक्सीन प्रबंधन के अंतर्गत केंद्रीय टीम ने किया जिला वैक्सीन भंडार का निरीक्षण
ram