बुलावायो (जिम्बाब्वे)। भारतीय युवा ब्रिगेड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 18 रन से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने न केवल खेल कौशल, बल्कि शानदार फील्डिंग और अनुशासित गेंदबाजी का भी परिचय दिया। वैभव और अभिज्ञान के बल्ले से निकले रन : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 238 रन बनाए।
अभिज्ञान कुंडू : टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 80 रनों की कप्तानी पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी : 72 रनों की पारी खेलकर वैभव अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
बारिश ने बदला समीकरण, विहान ने बरपाया कहर
भारतीय पारी के बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा, जिसके चलते बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
विहान मल्होत्रा : भारत के मुख्य मैच विनर रहे, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर ही सिमट गई।
सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता ‘वैभव का कैच’
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण वैभव सूर्यवंशी का वह कैच रहा, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव द्वारा पकड़े गए कैच की याद दिला दी। बाउंड्री लाइन पर लिए गए इस हैरतअंगेज कैच ने बांग्लादेशी बल्लेबाज रतुल को पवेलियन भेजकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
टॉस पर विवाद और खेल भावना
मैच की शुरुआत एक विवाद से हुई जब बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जवाद अबरार ने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाया। हालांकि, मैच के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसे अनजाने में हुई गलती बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से चटाई धूल
ram


