बहरोड़। थाना क्षेत्र में मगलवार को मामा ने 16 साल की नाबालिग भांजी के साथ घर में ही दुष्कर्म कर दिया। रोती हुई बेटी ने मां को हैवानियत की घटना बताई तो कलेजा फटा रह गया। घटना मंगलवार शाम को बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई। सूचना के बाद पुलिस ने देर रात लड़की का मेडिकल करवाया। वहीं आरोपी मामा की तलाश की जा रही है। जानकरी के अनुसार बानसूर क्षेत्र की रहने वाली लड़की बहरोड़ में नारनोल रोड़ पर बसी कॉलोनी में माता-पिता और भाई के साथ किराए पर रह रही है। पास में रिश्ते में लगने वाला मामा भी रहता है। मंगलवार सुबह मां अपने बेटे के साथ पीहर गई थी। मकान की चाबी देकर बेटी को मामा के घर छोड़कर गई थी। दोपहर में भांजी को मामा घर पर छोड़ने के लिए आया था। इस दौरान मौका पाकर भांजी के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। शाम को मां के आने पर बेटी ने सारा घटनाक्रम रोते हुए बताया। इस पर परिजनों ने बहरोड़ थाने में रिपोर्ट दी। इस पुलिस ने लड़की को देर रात को मेडिकल करवाया। वहीं आरोपी की तलाश की गई। बुधवार सुबह पुलिस पीड़िता के किराए के मकान में पहुंची। जहां घटना की जानकारी ली गई। वहीं आरोपी मामा की तलाश की जा रही है।
मामा ने नाबालिग भांजी के साथ घर में ही किया दुष्कर्म
ram