बजरी खाली करने से रोकने को लेकर हुई कहासुनी में मामा-भांजा घायल

ram

भीलवाड़ा। उपनगर पूर् के चौबे मोहल्ले में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब मकान निर्माण के दौरा बंजरी खाली करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। लोकेश पाठक ने बताया कि सुबह करीबन 6:30 बजे उसके मकान निर्माण के लिए बजरी की ट्रिप आई थी उसी के दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग वहां पहुच गए और बंजरी खाली करने से रोकने लगे। इस पर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई। उसी दौरान लोकेश के भाई गोपाल पाठक और भांजे प्रकाश सारस्वत पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। जिससे मामा भांजे दोनों लहुलुहान हो गए । इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । विवाद के दौरान आरोपियों ने पत्थर बाजी और मारपीट भी की। परिवादी लोकेश पुत्र भेरू लाल पाठक के साथी दीपक, ललित और दे्पायर घायल हो गए । इन सभी को प्राथमिक उपचार करछुट्टी दे दी गई । लोकेश के अनुसार इन्हीं लोगों ने तीन दिन पहले मलवा उठाने आए वाहन चालक बद्री नायक के साथ भी मारपीट की ,बाइक को नुकसान पहुंचाया गया और जबरन उससे पैसे भी वसूली की गई। पुर थाना सहायक उप निरीक्षक सहायक जमनालाल ने बताया कि लोकेश पाठक ने प्रकाश पुत्र नाथूलाल गहलोत अनुराग पुत्र सुनील गहलोत सुशील पुत्र प्रकाश गहलोत व रेखा पत्नी सुनील गहलोत के खिलाफ पत्थर चाकू बाजी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई । पुलिस ने प्रकाश सुनील अनुराग को डिटेल कर लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस वरदाता से मोहल्ले वासी घबराई हुए है और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *