उदयपुर: खान विभाग की सेवाएं चरणवद्ध तरीके से होगी ऑनलाईन, मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में लाया जाएगा विविधिकरण-प्रमुख सचिव टी. रविकान्त

ram

जयपुर। प्रमुख सचिव खान एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि खान एवं भूविज्ञान विभाग की सभी सेवाओं को चरणवद्ध तरीके से ऑनलाईन लाया जाएगा। मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में इस तरह से कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि प्रधान खनिजों की नीलामी में विविधिकरण लाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस समय लाइमस्टोन के ही सर्वाधिक ब्लाकों की नीलामी की जा रही है जबकि राजस्थान में अन्य मेजर मिनरल के भण्डार भी उपलब्ध है। उन्होंने राजस्व संग्रहण में समग्र प्रयास करने के निर्देश दिए और पुरानी बकाया वसूली पर जोर देना होगा। प्रमुख सचिव माइंस शनिवार को उदयपुर खनिज भवन में निदेशक दीपक तंवर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा माइनिंग प्लान व नोड्यूज ऑनलाईन जारी करने के निर्देशों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे है। चरणवद्ध तरीके से खान विभाग की सेवाओं को ऑनलाईन मोड पर लाया जाएगा। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता, समयवद्ध निष्पादन, कार्यों निष्पादन में गुणवत्ता और हितधारकों के समय व धन की बचत हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *