उदयपुर। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में स्व. कन्हैयालाल के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्व. कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई थी, ताकि उनके जीवनयापन में कोई कठिनाई न आए। साथ ही, सरकार ने घटना के महज चार घंटे के भीतर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की एजेंसी एनआईए इस ‘ओपन एंड शट’ प्रकृति के मामले में अपराधियों को सजा दिलाने में विफल रही है। पीड़ित परिजन भी अब तक न्याय न मिलने से दुखी और निराश हैं। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस मामले में गंभीरता दिखाएगी और जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करेगी।

उदयपुर : स्व. कन्हैयालाल के परिजनों से मिले गहलोत, बोले – “परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिला”
ram


