जोधपुर। जोधपुर शहर ब्लॉक के लिए यू-डाईस एवं एपीएएआर की कार्यशाला बुधवार, 13 नवंबर को आयोजित होगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जोधपुर शहर ने बताया कि जोधपुर शहर ब्लॉक के उन समस्त निजी/केन्द्रीय/मदरसा संस्था प्रधानों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने अभी तक यू-डाईस में विद्यार्थी प्रोगेशन मॉड्यूल पूर्ण नहीं किया है उन विद्यालयों के संस्था प्रधान मय यू-डाईस प्रभारियों की कार्यशाला बुधवार, 13 नवंबर को प्रातः 11 बजे महालक्ष्मी विद्यालय प्रताप नगर जोधपुर में रखी गयी है। इस यू-डाईस एवं एपीएएआर की कार्यशाला में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
जोधपुर शहर ब्लॉक के लिए यू-डाईस एवं एपीएएआर की कार्यशाला बुधवार को होगी
ram