टोंक । पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र के मौहल्ला बहीर क्षैत्र में रूपये मांगने पर नही देने से नाराज एक युवक ने दोपहर में नमाज पढक़र घर जा रहे दो युवकोंं पर टोपीदार बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें सआदत अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है। बहीर क्षैत्र में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना की सूचना मिलने पर एक बार तो पुलिस सकते में आ गई । सूचना मिलते ही मय पुलिस जाप्ते के अस्पताल पहुंचे कोतवाल भंवर लाल वैष्णव में पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, अस्पताल में मौजूद पीएमओ डॉ. बीएल मीणा ने अविलंब दोनों घायल युवकों के ईलाज की अवस्था की। मिली जानकारी के अनुसार इरफान (23) पुत्र शाहबुद्दीन एंव जुबेर (22) पुत्र एजाजुद्दीन निवासियान जामा मस्जिद के पास भिस्तियों की बस्ती बहीर दोपहर अपने मौहल्ले में स्थित मस्जिद में नमाज पढक़र अपने घर लोट रहे थे, इसी दौरान आदिल पुत्र आरिफ निवासी गुलजार बाग बाईक से वहां आया तथा दोनों युवकों को धमकाते हुये पैसे मांगने लगा, जब युवकों ने पैसे देने से इन्कार करते हुए विरोध किया तो आदिल ने टोपीदार बंदूक से उन पर फायर कर दिया, लेकिन निशाना चूकने से दोनों युवक बाल-बाल बच गये, लेकिन बन्दूक से निकले छर्रे दोनों युवकों के पैर व पीठ पर जा लगे, जिससे दोनों युवक घायल हो गये। घायल युवकों ने बताया कि आरोपी युवक आये दिन मौहल्ले में आकर लोगों को धमका कर पैसे ऐंठता रहता है, तथा मना करने पर देख लेने की धमकी देता है। आरोपी युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।

दो युवकोंं पर टोपीदार बंदूक से फायर कर किया घायल
ram