टोंक । पुरानी टोंक थाना क्षैत्र में चार कट्टोंं में भरकर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ले जाते हुए रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने न्यू हाउसिंग बोर्ड से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थो के परिवहन एवं कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत रोड़वेज बस स्टेण्ड से 35 किलो 480 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किा गया है। वहीं आरोपी महिलाओं से दो मोबाईल एवं 7 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। पुलिस के अनुसार जप्त किये गये डोडा चूरा की कीमत 5 लाख 32 हजार 200 रूपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक श्रीमति सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी टोंक राजेश कुमार विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बृजमोहन कविया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के सउनि रामेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार सउनि, बाबूलाल, हैड कांनि. राजेन्द्र सिंह, कांनि. हरिशंकर, सियाराम, राजेश कुमार, नाहरसिंह, औमप्रकाश, राजेश, लोकेश, महिला कांनि. श्रीमति अनिता 480, श्रीमति अनिता 1114 एवं कांनि. चालक राजेन्द्र द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यू हाउसिंग बोर्ड टोंक से सोमवार की शाम चार कट्टों में भरे 35 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ दो महिलाऐंं जसविन्द्र कौर पत्नि बलविन्द्र कौर राजपूत सांसी (47) साल निवासी तलवंडी कलां थाना लाधोवाल जिला लुधियान पंजाब एवं दिसू पत्नि विजय कुमार राजपूत सांसी (50) साल निवासी तलवंडी कलां थाना लाधोवाल जिला लुधियान पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाईल व 7 हजार रूपये नगद जप्त किये गये है। थानाधिकारी सदर बृजमोहन कविया ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी दोनों महिलाओं के विरूद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव द्वारा किया जा रहा है।
अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ दो महिलाऐं गिरफ्तार, 35 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा जप्त
ram