घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के टायर चुराने के आरोप में दो चोर गिरफ्तार

ram

टोंक। पुलिस थाना निवाई द्वारा कस्बे में से लगभग डेढ़ माह पूर्व मकानों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के टायर चोरी करने के आरोप में दो चोरों को एक कार सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए दिये गये आदेश की अनुपालना में अति. पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी एवं वृत्ताधिकारी निवाई मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशन में थानाधिकारी निवाई हरीराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर हैड कानि. मीठालाल, कानि. विनोद, राहुल, भरत भूषण एवं गिर्राज को शामिल कर वांछित अपराधियों की तलाश की गई, जिनके द्वारा आसूचनाऐं एकत्र कर जयपुर से आरोपी देशराज यादव उर्फ देस्या पुत्र रामफूल यादव (30) निवासी महाराजपुरा थाना फागी जिला जयपुर एवं हरीराम पुत्र नाथूराम रैगर (32) निवासी रैगरों का मौहल्ला बेनाड़ मार्ग बोयतावाला थाना करघनी जिला जयपुर को वारदात में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी निवाई हरीराम वर्मा ने बताया कि कस्बा निवाई में भगत सिंह कालोनी से 30 अगस्त की रात्रि को मकानों के बाहर खड़ी दो गाडिय़ों के सभी टायर चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों कारों के आठ टायर रीमो सहित बरामद किये गये है एवं चोरी में प्रयुक्त आई-20 को जब्त किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी देशराज यादव के विरूद्ध विभिन्न थानों में 14 एवं हरीराम के विरूद्ध 11 मुकदमें दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कानि. भारत भूषण थाना निवाई की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *