हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर दो खिलाड़ियों के आमने-सामने होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल को उतार दिया है। वहीं भाजपा ने जुलाना सीट पर पूर्व पायलट योगेश बैरागी पर भरोसा जताया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी जनता का समर्थन प्राप्त करता है और किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा।
बता दें कि हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर आप, कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लेकिन आप पार्टी के टिकट पर रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल और कांग्रेस के टिकट पर खिलाड़ी विनेश फोगाट के चुनाव मैदान में आमने-सामने होने पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कितना टक्कर दे पाते हैं।

जुलाना सीट पर दो खिलाड़ी आमने-सामने, दिलचस्प हुआ मुकाबला
					ram				
			
			
 

