पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था में अनियमितता एवं राजकार्य में लापरवाही बरतने पर दो कनिष्ठ अभियन्ता एवं एक फिटर निलंबित

ram

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था तथा शहरी जल योजना में अनियमितता तथा लापरवाही बरतने पर विभाग द्वारा शुक्रवार को दो कनिष्ठ अभियंता एवं एक फिटर को निलंबित किया है। जलदाय मंत्री के निर्देश के उपरान्त विभागीय जांच में पाया गया कि शिव कॉलोनी में दो नलकूपों में पेयजल आवक कम हो जाने से सूखा घोषित करने के लिये कनिष्ठ अभियंता अधिकृत नही था फिर भी इसके द्वारा दोनों नलकूपों को सूखा घोषित करने एवं मोहल्ले की कमेटी द्वारा उनके स्तर पर मोटर पम्प बदलवाकर नलकूप से पेयजल प्राप्त करने की शिकायत को सही पाया गया, जिस पर विभाग द्वारा श्री प्रदीप कुमार कनिष्ठ अभियन्ता को निलंबित किया है।

इसी तरह वार्ड नं. 30 व 31 लोहारू रोड, पिलानी में मोहल्ला कमेटी द्वारा दो नलकूप स्वयं के सिरे से निर्मित करवाकर विभाग को सुपुर्द किये जाने की शिकायत सहित आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने तथा संयमित भाषा में वार्ता नहीं करने की शिकायत को सही पाया गया, जिस पर कनिष्ठ अभियंता श्री सोनू कुमार को निलंबित किया है। अन्य प्रकरण की विभागीय जांच में शिव कॉलोनी में पुराने वाल्व के अधिक गहराई पर होने एवं सीसी रोड के नीचे दबे होने के कारण वाल्व को हटाने के तथ्य को जांच रिपोर्ट में सही पाये जाने पर श्री महताब सिंह फिटर को भी निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि जलदाय मंत्री ने विगत 6 सितम्बर को विभागीय अधिकारियों की बैठक पिलानी कस्बे में ली गई। जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन द्वारा उक्त कार्मिकों की लिखित में शिकायत की गई, जिस पर जलदाय मंत्री ने विभागीय जांच के उपरान्त निलम्बित करने के निर्देश प्रदान किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *