लक्ष्मणगढ़ (अलवर) पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम खदानिया निवासी सुबी खान पिता सुल्तान उम्र 48 जाति मेंव ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि हमारे गांव के ही इसराइल खान फौजी ने खेत की डोड को काटने पर मेरे द्वारा मना किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गया एवं उसके परिवारजन एवं स्वयं के द्वारा लाठी बंदूक फरसी लेकर मौके पर आ गए। उसके परिवार जन गाली गलौच कर मुझ पर एवं पुत्र वधू पर हमला कर दिया। झगड़े में हुए घायलों को परिवारजन द्वारा सुबी खान एवं पुत्रवधू परवीना खान को लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। सुबी की हालत ज्यादा नाजुक होने पर अलवर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
खेत की डोड को लेकर हुआ झगड़ा दो घायल…..
ram