फलोदी। राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक जिला शाखा फलोदी की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होटल तुलसी रेसीडेंसी में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा पूर्णराम देव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भामाशाह एवं भाजपा नेता मेघराज कल्ला, मूलसिंह मोडरडी, गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश छिपा और राजीव देवड़ा उपस्थित रहे। विधायक बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों का 18 सूत्री मांगपत्र प्राप्त कर उसे सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। सम्मेलन में डीईओ देव, मेघराज कल्ला और जयप्रकाश छिपा ने भी अपने विचार रखे। फलोदी जिले के सातों ब्लॉक—फलोदी, बाप, लोहावट, देचू, घण्टियाली, आऊ और बापिणी से आए सैकड़ों शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष राजीव देवड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तोलाराम पालीवाल, देवकी बिश्नोई, गीता बिश्नोई, देवीदान चारण, रेवत लीलावत, महेश मांजू, सुनील सारण सहित अनेक पदाधिकारी और शिक्षक साथी मौजूद रहे। मंच संचालन देवीदान चारण ने किया।

फलोदी में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न, विधायक ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
ram