दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण का शुभारंभ

ram

चूरू। स्थानीय ज्ञान ज्योति महाविद्यालय चूरू में दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण का अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक के मुख्य आतिथ्य में एवं आरपी श्याम सुंदर पूनिया की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण के द्वारा कक्षा 3, 6 और 9 के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

चूरू ब्लॉक से कल 301 गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं भाषा का शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कम समय में सरलता से बच्चों को बेहतर सिखाया जाना है। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूरे राजस्थान के हर ब्लॉक में 28 सितंबर तक दो बैच में आयोजित किए जाएंगे।

इस प्रशिक्षण में रविकांत बेनीवाल, मुकेश कुमार शर्मा, तारामणि, अशोक शर्मा, राकेश कपूरिया ने राष्ट्रीय शैक्षिक शैक्षिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका अदा की। सुगमता से समझने के लिए चार्ट एवं मॉड्यूल का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में सुमित्रा सर्वा, आशा स्वामी, मंजू पूनिया, आबिद खान, समीर खान, मिलिंद चौधरी, रशीद अहमद ने आयोजकीय भूमिका निभाई। कपिल वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *