बहरोड़। नेक पीयर टीम के सदस्यों द्वारा धर्मचंद गांधी जैन राजकीय महाविद्यालय बहरोड़ का दो दिवसीय निरीक्षण शुक्रवार को पूर्ण हो गया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा एवं नेक समिति प्रभारी डॉक्टर विनय सिंह यादव ने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों/प्रभारियों ने नेक पियर टीम के डॉक्टर नीरज ए गुप्ता वाइस चांसलर गुजरात यूनिवर्सिटी, डॉक्टर सेठूरामन माथुर गोपालकृष्णन प्रोफेसर दा गांधीग्राम रूरल इंस्टिट्यूट डिंडीगुल तमिलनाडु, डॉक्टर आफताब अनवर मकबूल शेख फार्मर प्रिंसिपल चॉइस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स पुणे महाराष्ट्र के समक्ष पीपीटी प्रेजेंटेशन फिजिकल फैसिलिटी एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा लिखी गई पुस्तक एवं रिसर्च आदि का गहनता से अवलोकन किया गया। नेक निरीक्षण टीम द्वारा एग्जिट मीट के दौरान सभी विभागाध्यक्षों व संकाय सदस्यों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरिता बंग ने किया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

नेक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय बहरोड़ का दो दिवसीय निरीक्षण हुआ पूर्ण
ram