दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 से, पंजीकरण शुरू

ram

बूंदी। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान गोठड़ा की और से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 व 10 दिसंबर को होगी। प्रतियोगिता संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि दलीय खेलों में कबड्डी (बालक वर्ग), खो-खो (बालक वर्ग), व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौड़ (बालक व बालिका वर्ग) व 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग), लंबी कूद (बालक वर्ग), बेडमिंटन (बालक वर्ग) के खेल होंगे।
उन्होने बताया कि ब्लॉक की इच्छुक टीमें व प्रतिभागी गोठड़ा के युवा मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ व कोषाध्यक्ष देवलाल सैनी से संपर्क कर 8 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता बीजासन माताजी मंदिर परिसर (खेल मैदान) बूंदी का गोठड़ा में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *