नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

ram

टोंक। कोतवाली थाना क्षैत्र के नैनसुख की बगिया टोंक निवासी एक पिता ने थाना कोतवाली में तीन युवकों के खिलाफ नाबालिग पुत्री केसाथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म एवं अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं विधि द्वारा संघर्षरत एक नाबालिग आरोपी को निरूद्ध किया गया है। थानाधिकारी कोतवाली भंवरलाल ने बताया कि नैनसुख की बगिया निवासी नाबालिग पुत्री के पिता ने कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट पेश की थी कि मेरी बेटी को तीन आरोपी बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गये, जिन्होने सामूहिक रूप दुष्कर्म किया, तथा अश£ील वीडिय़ो बनाकर उसेे वायरल करने की धमकी देकर 2-3 लाख रूपये ऐंठ लिये। दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपुर्द किया गया। मामले की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें सउनि रतनालल, हैड कानि. रेवड़मल, कानि. मनोहर सिंह, रमेश, रूकमकेश एवं ओमप्रकाश द्वारा आरोपियों को तलाश कर गणेश सैनी पुत्र रामकिशन माली (22) निवासी सैन्ट सोल्जर स्कूल के पास एवं अर्जुन सैनी माली पुत्र रमेश चंद माली (20) निवासी वार्ड नं. 5 मालियों के मन्दिर के पास सोलंगपुरा थाना सदर को गिरफ्तार कर किया गया है, वहीं एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *