धौलपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान आंगई थाना क्षेत्र के खुले का पुरा गांव में हुई फायरिंग के मामले में आंगई थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आंगई थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को मतदान के दिन खुले का पुरा पोलिंग बूथ के बाहर उपद्रव करने का मामला सामने आया था। जिस मामले को लेकर फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी हरिओम सिंह ने मामला दर्ज कराया था। मामले में बताया गया था कि कुछ लोगों ने उनके वीडियोग्राफर और ड्राइवर के साथ भी मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग करते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अतर सिंह पुत्र गणपत और गब्बर पुत्र रामपति गुर्जर निवासी खुले का पुरा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।