शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका के नवर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें दोषी ठहराया गया है। हालांकि ट्रंप को राहत देते हुए मामले में जज ने कहा है कि वो ट्रंप को जेल की सजा नहीं देंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं। आपको बता दें ट्रंप को एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए गए 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छुपाने के लिए व्यवसायिक रिकॉर्ड में हेरा फेरी के लिए दोषी ठहराया गया है। इसी मामले में उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
सजा का ऐलान 20 जनवरी यानी इनोग्रेशन डे से ठीक पहले सुनाया जाना है। जज मर्चेन ने कहा कि वह ट्रंप को जेल की सज़ा सुनाने के पक्ष में नहीं है। 18 पन्नों के अपने निर्णय में मर्चेन ने न्यूयॉर्क की ज्यूरी द्वारा ट्रंप की सज़ा को बरकरार रखा और ट्रंप के वकीलों की इस सज़ा को खारिज करने के प्रस्तावों को खारिज कर दिया। हालांकि मर्चेन ने यह भी साफ कर दिया कि भले ही ट्रंप को जेल की सज़ा न सुनाई जाए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह सज़ा के हकदार नहीं हैं।