भारत-रूस के जिगरी को बुलाकर ट्रंप ने किया बेइज्जत, भरी मीटिंग में ही लगे चिल्लाने

ram

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने ये कभी नहीं सोचा था कि जिन रिश्तों को बनाने के लिए वो अमेरिका पहुंचेंगे। उन्हें इस तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया के सामने शर्मशार कर देंगे। ट्रंप के मुंह से निकले एक-एक शब्द एक-एक लाइन रामाफोसा को छलनी कर रहा था। रामाफोसा इससे कितने असहज हो गए ये सामने आई तस्वीरों से साफ हो गया। रामाफोसा की बेइज्जती की तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चाओं का विषय बन चुकी है। ट्रंप ने कैसे रामाफोसा को बुलाकर बेइज्जत किया है। उनके देश को बेइज्जत किया है। इसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है। काले गोरे की कहानी को बहुत पीछे छोड़ चुकी दुनिया आज भी लग रहा है उसी रंग और भेदभाव की लड़ाई में उलझ कर रह जाएगी।
.दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बेइज्जत करने के लिए ट्रंप ने मानो पूरा मूड बना रखा हो। पूरी तैयारी की गई थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान टीवी लगाया गया था। उस टीवी पर वो वीडियो चल रहा था जो लगातार रामाफोसा को असहज कर रहा था। दक्षिण अफ्रीका की किसी एक पार्टी ने श्वेत अफ्रीकी लोगों को लेकर कुछ अपमानित शब्दों का इस्तेमाल किया। तस्वीर अफ्रीका के संसद से निकलकर सामने आई और इसके बाद फिर बवाल देखते ही देखते बढ़ गया। ट्रंप ने ऑफिस में अपने टीवी पर पत्रकारों के सामने अफ्रीका के संसद का वीडियो चलवाया। इस दौरान रामाफोसा का चेहरा देखने लायक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *