अवैध चंबल बजरी से भरा ट्रक जब्त, रैकी कर रही स्विफ्ट कार भी जब्त

ram

धौलपुर। मनियां थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरा एक ट्रक जब्त किया हैं। ट्रक को आगरा तक पहुंचाने के लिए उसकी रैकी कर रही स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। जबकि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी योगेश तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा द्वारा हाईवे पर एक ट्रक के निकलने की सूचना दी गई थी। सूचना पर थाने के सामने हाईवे पर डीएसटी टीम और हेड कॉन्स्टेबल चंद्रभान सिंह के साथ थाने की टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी। जहां से पुलिस ने धौलपुर की ओर से आते बजरी से भरे ट्रक को रोक लिया। ट्रक में चंबल बजरी मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पीछे स्विफ्ट कार में आ रहे लोग बजरी को निकलवा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने स्विफ्ट कार को रोककर उसमें मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और कार के साथ मौजूद रंजीत (19) पुत्र विष्णु निवासी बसई डांग, लवकुश (20) पुत्र बच्चू सिंह निवासी बाड़ी सदर, मुकेश (35) पुत्र रामदीन निवासी नीम बसई और जितेंद्र (31) पुत्र उदय सिंह निवासी बड़ापुरा को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *