चेहरे के लाल-दर्दनाक पिंपल्स से हैं परेशान? मुल्तानी मिट्टी का ये देसी नुस्खा देगा तुरंत राहत

ram

नई दिल्ली। आजकल सबसे ज्यादा चेहरे पर पिंपल्स होने की समस्या देखने को मिली है। आमतौर पर एक्ने की समस्या बहुत आम होती है, लेकिन बार-बार पिंपल्स चेहरे पर आना सही नहीं है। चेहरे पर निकलने वाले सभी पिंपल एक जैसे नहीं होते। कई बार त्वचा पर लाल, सूजे हुए और दर्द देने वाले पिंपल दिखाई देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी त्वचा में बहुत बारीक रोमछिद्र (पोर्स) होते हैं, जिनका काम प्राकृतिक तेल बनाना होता है। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उनकी ऑयल ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय रहती हैं। जब इन ग्रंथियों से निकलने वाला अतिरिक्त तेल मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ मिलकर पोर्स को बंद कर देता है, तब सूजन और इंफेक्शन के कारण लाल और दर्दनाक पिंपल्स बनने लगते हैं।

इस नुस्खा को करें ट्राई
त्वचा पर निकले छोटे-बड़े लाल दर्द देने वाले दानों से बचना चाहते हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि चेहरे पर कौन सी क्रीम या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। हम आपको एक आयुर्वेदिक नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से मुंहासे की समस्या को कम किया जा सकता है। इस नुस्खे के लिए आपको बस 3 चीजों की जरुरत पड़ेगी।

लाइफस्टाइल भी वजह है
अक्सर खराब लाइफस्टाइल, बेकार डाइट और कई मामलों में अनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है। अनुवांशिक को यदि आसान शब्दों में समझें, तो इस स्थिति में कोई समस्या परिवार में चली आ रही है तो, ये एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन को मिलती है। इसके अतिरिक्त, सही समय पर ना सोने, डाइट का ख्याल ना रखने और स्मोकिंग करने जैसी कई गलत आदतें हैं, जो फुंसियों के बढ़ने का कारण बन सकती है। इसके लिए चेहरे पर इस तरह के दाने निकल जाते हैं।

नुस्खे में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
– 1 चम्मच मंजिष्ठा पाउडर
– 1 चम्मच नीम पाउडर
– 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

नुस्खा बनाने की विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में मजिष्ठा, नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर लेना है। फिर इस मिश्रण में आपको थोड़ा गुलाब जल मिला लेना है। इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। ध्यान रखें कि आपको इस पेस्ट को केवल मुहांसों पर लगाना है। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर आप चेहरा को धो लें।

इस नुस्खे के फायदे
– इस नुस्खा की मदद से त्वचा की गर्मी को ठंडा किया जा सकता है।
– चेहरे की सूजन कम करेगा।
– मुंहासे के निशान भी धीरे-धीरे मिट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *