नई दिल्ली। ऑयली स्किन से कई बार हम सभी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन होने से पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। एक्ने और पोर्स क्लॉग की ससमस्या से खत्म ही नहीं होती है। ऑयली स्किन के कारण बार-बार चेहरे को धोते हैं, तो ऐसा करना भी सही नहीं होता है, स्किन और भी ज्यादा ऑयली हो जाती है, क्योंकि सीबम का अधिक उत्पादन होने लगता है। अगर आप ऑयली स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं, तो आप एसेंशियल ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन-से एसेंशियल ऑयल चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आपकी ऑयली स्किन को फायदा मिले।
टी ट्री ऑयल
ऑयली स्किन वाले आप टी ट्री का ऑयल अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे अपने स्किन केयर रुटीन में जरुर शामिल करें। टी ट्री ऑयल में नेचुरली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है, जो ब्रेकआउट्स को कम करने में मदद करता है और यह अतिरिक्त ऑयल को भी चेहरे से हटा देता है। इतना ही नहीं, यह ऑयल सूजन और रेडनेस को भी कम कर देता है। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक से दो बूंद ऑयल को किसी भी कैरियल ऑयल में मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
रोजमेरी ऑयल
ऑयली स्किन की केयर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल को चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से सीबम को बैलेंस करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं, यह स्किन को नेचुरली टोन और टाइट करता है।
लैवेंडर ऑयल
लैवंडर ऑयल स्किन को सॉफ्ट बनता है और यह ऑयल को भी बैलेंस करता है। यदि आपकी स्किन ऑयली के साथ ही सेंसटिव है, तो आप लैवेंडर ऑयल का यूज कर सकती हैं। यह चेहरे के दाग-धब्बे और फुंसियों को ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह एक फ्रेश और सूदिंग खुशूब भी प्रदान करता है। आप इसआप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिलाकर एक ताजा फेशियल मिस्ट बना सकती हैं।