13 जून को आयोजित होगा आदिवासी विकास मेला

ram

बूंदी। बूंदी जिले के बरड़ क्षेत्र में आदिवासियों के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए 13 जून को ग्राम पंचायत डाबी मुख्यालय पर शहीद श्री नानक भील की पुण्यस्मृति में आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर ने बताया कि वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस एक दिवसीय मेले में आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के कार्य किये जाते है। मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से योग्य आदिवासी समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि बरड़ क्षेत्र के भील बाहुल्य गांवों के भील आदिवासियों के सामाजिक व आर्थिक विकास सहित उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए जिला परिषद द्वारा आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। 13 जून को इसलिए आयोजित होगा मेला राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन में बूंदी जिले के बरड़ क्षेत्र में हुए किसान आन्दोलन के दौरान डाबी में अंग्रेजों की गोली से श्री नानक भील 13 जून 1922 को शहीद हुए थे। स्व.श्री नानक भील के त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर जनसामान्य ने आजादी की लड़ाई में बढ-चढकर भाग लिया था। अतः उनकी स्मृति में जिला परिषद द्वारा प्रतिवर्ष एक दिवसीय आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया जाता है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को प्रमुख ने लिखा पत्र 13 जून को आयोजित किये जा रहे आदिवासी विकास मेले में निशक्तजन सहायता शिविर आयोजित कर अधिकाधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किये जाने हेतु जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर व एमबीएस हॉस्पिटल कोटा को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *