जयपुर। पूरे विश्व मे चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। डाक्टर्स डे पर इस वर्ष की थीम “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स” (डॉक्टरों के समर्पण और करुणा पर जोर देता है) के रखी गई है। इस मौके पर जिले में पौधरोपण कर स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जयपुर जोन डॉ. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत समेत कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि सोमवार 01 जुलाई को पूरे विश्व मे चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स” (डॉक्टरों के समर्पण और करुणा पर जोर देता है)के अनुसार जिले के सभी चिकिसालयों मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। साथ ही निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार सीएमएचओ कार्यालय समेत सभी संस्थानों पर पौधारोपण किया गया ।



