-महिलाओं ने सेंट्रल पार्क में आंवला और बिल्व पत्र के पेड़ लगाए
जयपुर। वन बंधु परिषद जयपुर की महिला समिति द्वारा सेंट्रल पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति की सदस्यों ने बहुत ही उत्साह और उमंग से पार्क में आंवला और बिल्व पत्र के पेड़ लगाए। समिति की अध्यक्ष, मधु लोहिवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजिका सरिता काबरा के नेतृत्व में यह वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान में समिति सचिव, मीना खंडेलवाल सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी महिला सदस्यों ने गीत गाकर वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरुक किया। इसके साथ ही सावन माह के चलते उन्होंने सावन के मधुर गीत गाकर वर्षा का स्वागत भी किया।