निर्माण श्रेणी के वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग कि जिले में बड़ी कार्रवाई , तीन दर्जन से अधिक वाहनों को किया सीज

ram

धौलपुर। राज्य सरकार द्वारा आवंटित राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में निर्माण श्रेणी के वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव व परिवहन निरीक्षक मनोज कुमार व गौरव सक्सेना के साथ संघन जांच अभियान में पाली – चुरारी बाड़ी क्षेत्र एवं बाड़ी बसेड़ी व राजाखेड़ा क्षेत्र में रेल्वे प्रोजेक्ट के आसपास की गई कार्रवाई में निर्माण श्रेणी के वाहनों पर प्रशमन राशि वसूली गई।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि सघन रूप से की गई कार्रवाई में बाड़ी क्षेत्र के पाली- चुरारी एरिया से एक बैकहो लोडर, एक बूम प्लेसर एक क्रेन व 4 डंपरों को सीज किया गया है।
बसेड़ी बाड़ी क्षेत्र से एक क्रेन माउंटेन, दो ट्रैक्टर लोडर एक लीडर तीन क्यूबिक के साथ 12 बिना टैक्स के भार वाहन सीज किए गए हैं । राजाखेड़ा क्षेत्र से एक बैकहो लोडर, तीन डंपर, तीन ट्रैक्टर लोडर, 6 बिना टैक्स के संचालित भार वाहनों के साथ मिल्क टैंकर चीज किए गए। इन सभी वाहनों से लगभग 34 लाख रुपए टैक्स वसूला गया। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभाग दिन-रात प्रयासरत है।
विभाग द्वारा 31 मार्च तक ऐसे सभी भार वाहनों के विरुद्ध ऑपरेशन कैचअभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बिना टैक्स में एक ही वाहन संचालित नहीं होने दिया जाएगा अतः वाहन स्वामियों से अपील है कि अपने वाहन के कर को आज ही जमा कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि आपको होने वाले आर्थिक नुकसान एवं लगने वाले ब्याज पेनल्टी एवं शास्ति एवं वाहन के सीज होने से बचा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *